कांग्रेस का बड़ा एक्‍शन : विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी पार्टी से सस्पेंड

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी को सस्पेंड कर दिया है। कोलकाता में उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया।

जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में इन विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार की रात भारी मात्रा में नकदी बरामद किया था। इसकी गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगाई गई थी।

हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नकदी मिली है। ये तीनों झारखंड के विधायक हैं।

प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोकी, तब उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार मिले। इसके बाद जब कार की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में कैश मिला।

बतातें चलें कि इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं। राजेश कच्छप रांची के खिजरी और नमन विक्‍सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक हैं।