
नई दिल्ली । किसान संगठनों के 8 दिसंबर को आहूत भारत बंद का झटका लगा है। देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के बड़े संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने इससे अलग रहने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने कहा कि देश का व्यापारी और ट्रांसपोर्ट 8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल नहीं है। कल दिल्ली समेत देशभर के बाज़ार पूरी तरह से खुले रहेंगे।
एसोसिएशन ने कहा कि व्यापारी दुकानों पर माल बेचेंगे। ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां भी चलेंगी। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल और अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने इसका एलान किया।
कैट और ऐटवा के पदधारियों ने कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने आंदोलन और भारत बंद के लिए कोई संपर्क नहीं किया है। ना ही समर्थन मांगा है, लिहाजा दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों समेत सभी ट्रांसपोर्टर्स कल भारत बंद में शामिल नहीं होंगे।
एसोसिएशन ने कहा कि जब किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत का दौर चल रहा है, तब ऐसे में किसी भी बंद का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा की देश के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की सहानुभूति किसानों के साथ है, क्योंकि वो व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था का बेहद महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं। हमें भरोसा है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच चल रही बातचीत का नतीजा जरूर निकलेगा।