लातेहार में हो सकता है शक्तिपुंज और राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव

झारखंड
Spread the love

लातेहार । शक्तिपुंज और राजधानी एक्‍सप्रेस का लातेहार में ठहराव हो सकता है। उपायुक्त अबु इमरान से रेलवे के चीफ इंजीनियर ओम शकर प्रसाद को इस बारे में गुरुवार को बात की। चीफ इंजीनियर ने उपायुक्‍त से मुलाकात की। इसपर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने  संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने चीफ इंजीनियर को शक्तिपुंज एवं राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने की बात बतायी। इससे जिलेवासियों को होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। इसपर चीफ इंजीनियर द्वारा रेलवे के जीएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। विभाग द्वारा ट्रेन के ठहराव को लेकर कारगर कदम उठाने की बात कही गई।