
SBI तीन साल की अप्रेंटिसशिप दे रहा है और 8,500 रिक्तियां भरेगा। 10 दिसंबर है आखरी तारीख ।
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अप्रेंटिसशिप के लिए 10 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। SBI तीन साल की अप्रेंटिसशिप दे रहा है और 8,500 रिक्तियां भरेगा। अधिसूचना में कहा गया है, “चयनित अप्रेंटिस को बैंक में 3 साल के शिक्षुता के दौरान IIBF (JAIIB / CAIIB) की परीक्षाओं में क्वालीफाई होने के लिए तैयार होना होगा।”
“अप्रेंटिस पहले वर्ष के दौरान प्रति माह ₹15,000 के स्टाइपेंड , दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह ₹16,500 और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह ₹19000। अप्रेंटिस अन्य भत्ते / लाभ के लिए पात्र नहीं हैं।” बैंक ने कहा है की यह एक अप्रेंटिसशिप है नाकि बैंक में नौकरी है ।
31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष की आयु वाले लोग इस पद के लिए एलिजिबल हैं। अधिसूचना में कहा गया है की, “अधिकतम आयु सीमा अनरिजर्वड और EWS उम्मीदवारों के लिए है। ऊपरी आयु सीमा में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू किया है।”
अप्रेंटिस के चयन के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी, एसबीआई ने कहा है कोई इंटरव्यू नहीं होगा और ऑनलाइन परीक्षा में क़्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारो को स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।