झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद नहीं रहे। उनका निधन सोमवार की सुबह हो गया। दिवंगत जस्टिस विक्रमादित्य सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के अध्यक्ष के साथ-साथ कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के चेयरमैन के पद पर भी रहे थे।
रांची के हरमू के मुक्तिधाम में इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वह इलाजरत थे। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।