पंजाब नेशनल बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दिया अंशदान

देश नई दिल्ली सरोकार
Spread the love

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (AFFDF) में अंशदान की। पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक विवेक झा ने एयर कोमोडोर बी आहलूवालिया, वीएसएम को एक चेक भेंट किया।

पीएनबी छावनी क्षेत्रों में अपनी 118 शाखाओं के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों को समर्पण भाव और उच्चतम स्तर की सत्यनिष्ठा के साथ सेवा प्रदान कर रहा है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का उपयोग पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और अनाथ बच्चों के पुनर्वास,  विवाह और शिक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए किया जाता है।

इस वर्ष 7 दिसंबर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस को “गौरव माह” (Pride Month) के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्रीय सैनिक बोर्ड लगभग 37 लाख भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम करता है। भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, युद्ध हताहतों, अनाथ/आश्रित बच्चों के कल्याण कार्य को सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में दाताओं द्वारा दिए गए अंशदान से वित्तपोषित योजनाओं के माध्यम से केएसबी द्वारा पूरा किया जाता है। यह 110 वर्ष पुरानी संस्था है।