
रांची । झारखंड के वाम और धर्मनिरपेक्ष दल सामाजिक एवं जनसंगठनों के साथ मिलकर देश में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में व्यापक आंदोलन करेंगे। इसका निर्णय बुधवार को भाकपा कार्यालय में आयोजित वाम और धर्मनिरपेक्ष पार्टी एवं सामाजिक व जन संगठनों की संयुक्त बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता सीपीआई (एम) के सचिवमंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने की।
बैठक में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए 5 दिसंबर को प्रखंडों पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। राज्य के ग्रामीण हाटों में सभायें करने, 9 दिसंबर को हर स्तर पर मशाल जुलूस निकालने और 10 दिसंबर को राज्यव्यापी चक्का जाम करने का भी निर्णय हुआ।
बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, राजेश यादव, भाकपा (माले) के जनार्दन प्रसाद, भुवनेश्वर केवट, मासस के मिथिलेश सिंह, सीपीआई के महेंद्र पाठक, अजय सिंह, आफताब आलम खान, उमेश नजीर, एके रसीदी, झामुमो के आजम अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता व नेत्री दयामनी बारला, वासवी, आलोका, आदिवासी मंच के प्रफुल्ल लिंडा, अंतु तिर्की, अब्दुल अजहर कासमी आदि शामिल थे।