आरा। आरा में परीक्षक की जगह पुलिस ने ली बीएड के पहले सेमेस्टर की परीक्षा। महाराजा कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए हंगामा किया था। दूसरे दिन डरे हुए परीक्षकों ने परीक्षा लेने से मना कर दिया। सभी ड्यूटी से भाग गए। सुरक्षा में तैनात पुलिस को ही मजबूरी में परीक्षा लेनी पड़ी। यह पहला मौका है, जब सुरक्षा में लगी पुलिस ने एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में प्रश्नपत्र और आंनर्स सीट पकड़ कर में परीक्षा दिलवाई हो। परीक्षकों के नहीं आने से परीक्षा देर से शुरू हुई। छात्रों में इसे लेकर भी रोष है।