नसें जोड़े बिना चढ़ाया प्लास्टर, जहर फैलने पर काटा पैर

बिहार
Spread the love

पटना । पटना के फुलवारीशरीफ के 21 नंबर गली निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद आरिफ वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नजदीकी डॉक्टर को दिखाया, तो उसने नसें क्षतिग्रस्त होने की बात कह पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पीएमसीएच पहुंचा, तो हड्डी विभाग के एक डॉक्टर ने बिना जांच-पड़ताल किए पांव पर प्लास्टर चढ़वाकर वार्ड में भर्ती करा दिया। दर्द बढ़ने पर जब यूनिट हेड ने सभी जांच रिपोर्ट देखी और फुलवारीशरीफ के डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ा, तो प्लास्टर कटवाया। तब तक पूरे पैर में जहर फैल चुका था।

जान बचाने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने उसका बायां पैर घुटने के ऊपर से काट दिया।