पटना में फोटो खींचने पर फोटोग्राफर की पिटाई

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच में एक बार फिर फोटोग्राफर को पीटा गया। फोटोग्राफर डॉक्टर्स की हड़ताल के दौरान परेशान मरीजों की तस्वीर ले रहे थे। तीन दिन पहले भी एक फोटोग्राफर को हालात का वीडियो बनाने पर पीटा गया था।

लोकल अखबार का फोटोग्राफर शुक्रवार को हड़ताल के दौरान दर्द से परेशान मरीज की फोटो ले रहा था, तभी जूनियर डॉक्टरों के कहने पर गार्ड उसे खींच कर एक ओर ले गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे और घटना का विरोध किया।

उपाधीक्षक डॉ राणा ने गार्ड और जूनियर डॉक्टरों का ही सपोर्ट किया और कहा कि जो भी सीमा से आगे बढ़ेगा, उनका यही हश्र होगा। पीएमसीएच में पत्रकारों-फोटोग्राफरों की पिटाई का मामला नया नहीं है। कमियां दिखाने पर अक्सर जूनियर डॉक्टर और गार्ड पत्रकारों की पिटाई करते रहे हैं।