चतरा। नक्सली जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की हत्या कर दी गयी। उसपर दस लाख का इनाम था। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव के समीप स्थित जंगल से उसका शव बरामद किया गया है। माओवादी संगठन छोड़ उसने जेजेएमपी के नाम से अपना संगठन खड़ा किया था। एसपी ऋषभ झा ने की ईनामी परमजीत उर्फ सोनू दास के हत्या की पुष्टि की है। हत्या के कारणों की जांच हो रही है।
परमजीत की हत्या के बाद इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष होने की आशंका भी जतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि हत्या कहीं और की गयी है। शव को टिकदा गांव के पास जंगल फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी का सदस्य रह चुका है। हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।