गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ इलाके में पुलिस कैंप और सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप पर हमले को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सघन सर्च अभियान चला रहे थे। इस दौरान कइयों को पकड़ा गया, जिनमें 10 लाख का ईनामी नक्सली प्रशांत मांझी भी शामिल है।
पकड़े गए नक्सलियों में प्रशांत के अलावा उसकी सहयोगी महिला नक्सली और एक नक्सली संताल परगना क्षेत्र का भी है। इनके पास से भारी संख्या में हथियार भी जब्त किये गए हैं। एक संदिग्ध को संताल परगना ले जाया गया। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।