पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नल जल योजना के लाभुकों को आधार से जोड़ा जायेगा। फरवरी तक सभी हाउस होल्ड के मालिकों के आधार कार्ड को विभाग से जोड़ दिया जायेगा। इससे हाउस होल्ड कनेक्शन का सत्यापन कभी भी हो सकेगा। पीएचइडी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरवरी तक आधार से जोड़ने का काम किसी भी हाल में पूरा कर लें।
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और सभी लाभुक आधार से जुड़ जायेंगे, तो नल जल की रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, ताकि केंद्र व राज्य के आंकड़ों में विभिन्नता नहीं आये और लाभुक का डेटा भी विभाग के पास रहे। दूसरी ओर किसी भी हाउस कनेक्शन में परेशानी आने पर उसे 24 घंटे में दुरुस्त करने का निर्देश वार्ड स्तर पर दिया गया है। मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14 हजार 691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी तक पीएचइडी व पंचायती राज विभाग ने एक करोड़ 76 लाख से अधिक परिवारों को कनेक्शन दिया है।