- जुडको सभागार में 9 कंसलटेंट कंपनियों ने दिखाया प्रस्तावित परिसर का प्रारूप
रांची। झारखंड अलग राज्य के बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कैबिनेट मंत्रियों का अलग परिसर एवं आवासीय बंगला बनने जा रहा है। बंगला एचईसी स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनेगा। बंगला एवं परिसर का प्रारूप तैयार करने के लिए डिजाइन एवं परामर्शी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए शुक्रवार को जुडको सभागार में देश की 9 कंसलटेंट कंपनियों ने प्रस्तुति दी।
स्मार्टसिटी में कैबिनेट मंत्रियो का 12 बंगला 6.97 एकड़ में बनेगा। बंगला एवं संपूर्ण परिसर के निर्माण में पर्यावरण एवं हरियाली का पूरा प्रावधान रखा गया है। परिसर में पार्क एवं वृक्षारोपण के अलावा अलग-अलग बंगला में एक पार्क एवं लैंड स्केपिंग का प्रावधान रखा जा रहा है। बंगला डुपलेक्स के प्रारूप पर बनाया जायेगा। प्रत्येक बंगला औसतन 5000 से 6000 स्क्वायर फीट में बनेगा। हर बंगले में मिटिंग हॉल, आंगतुक कक्ष, कोर्टयार्ड-डाइनिंग स्पेश, कम से कम चार बेडरूम रहेगा, जिसमें एक मास्टरबेड रूम शामिल होगा।
पूजा कक्ष, स्टडी कक्ष के साथ वीआपी मिटींग के लिए अलग से स्थान रहेगा। आवास के आगे एवं पीछे दोनों तरफ हरियाली का प्रावधान किया जायेगा। परिसर में फुटपाथ, साइकिल पथ एवं सड़क रहेगा। योगा पार्क एवं कामन जिम का भी प्रावधान रहेगा। हर बंगले को वास्तु के नियमों के तहत डिजाइन किया जायेगा। इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जा सकेगा।
प्रस्तुतिकरण में शिवा कंस्लटेंसी सर्विस नई दिल्ली, संतोष शेखर रांची, मास एवं वायड डिजाइन कंस्लटेंट नई दिल्ली, वैपकोस लिमिटेड रांची, रांची डिजाइन एंड कंसलटेंसी सर्विस रांची, स्वाती स्टक्चर्स सोल्यूशन नई दिल्ली, दृष्टि इंजीनियर्स एलएलपी नई दिल्ली और सुनकोन इंजीनियर्स लिमिटेड पुणे ने हिस्सा लिया।
जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) रमेश कुमार, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव केके मिश्रा, परियोजना निदेशक ( प्रशासन ) अमरेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक (वित्त) अमित चक्रवर्ती, मुख्य अभियंता तकनीकी कोषांग नगर विकास राजदेव सिंह, जुडको के महाप्रबंधक ( लोक निर्माण) वीरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (योजना एवं भवन) वीके राय एवं भवन निर्माण विभाग के अक्षीक्षण अभियंता दिनेश कुमार की समिति ने बंगला एवं परिसर का प्रस्तुतिकरण देखा।