सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने पांच ट्रक फूंके, तीन को मारी गोली

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • सूचना पाकर एसडीपीओ की टीम पहुंची, पुलिस और उग्रवादियों के बीच शुरू हुई गोलीबारी

लातेहार। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात उग्रवादियों ने हमला कर दिया। उग्रवादियों ने पांच ट्रक को आग लगा दी। तीन लोगों को गोली मार दी। उन्‍हें इलाज के लिए रिम्‍स रेफर किया गया है। सूचना पाकर एसडीपीओ की टीम वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने ट्रक (जेएच 19बी 4021, जेएच 19बी 2301, जेएच 19बी 5941, जेएच 19बी 6142, जेएच 19सी 8853) में आग लगा दी। इसके बाद उग्रवादियों ने उपचालक पिंटू यादव, कोयला व्यवसायी के मुंशी बसरोपण गंझू एवं अनि‍ल यादव, ट्रक चालक सूरज गंझू को गोली मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से चारों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक डॉ सुरेश राम ने प्राथमिक इलाज के बाद चारों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार दल बल के साथ कोलियरी पहुंचे। उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।

घटना के संबंध में पिंटू यादव ने बताया कि रात लगभग 8.25 बजे हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे। बिना कुछ बोले हुए गोली चलाना शुरू कर दिया। इससे तीन लोगों को गोली लग गई। इसके बाद उग्रवादी अपने साथ लाए पेट्रोल छिड़ककर ट्रकों में आग लगा दी। गौरतलब है तीन दिनों पूर्व बालूमाथ प्रवास के दौरान रात 11 बजे इसी स्थान का उपायुक्त अबू इमरान और उनकी टीम ने इलाके का जायजा लिया था। अचानक हुई इस वारदात के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।