बिहार में कैबिनेट विस्तार की सियासी सरगर्मी के बीच मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लग सकता है। बसपा के एक मात्र विधायक जमां खान के जेडीयू अध्यक्ष से हुई मुलाकात के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। माना जा रहा है कि जमांं खान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात के बाद बसपा के एक मात्र विधायक जमां खान ने नीतीश सरकार को सपोर्ट करने की बात कही है। कहा कि हम नीतीश सरकार को समर्थन कर रहे हैं। वहीं मुलाकात के बारे में जमां खान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा।