बिहार में मायावती को लग सकता है बड़ा झटका

बिहार
Spread the love

बिहार में कैबिनेट विस्तार की सियासी सरगर्मी के बीच मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लग सकता है। बसपा के एक मात्र विधायक जमां खान के जेडीयू अध्यक्ष से हुई मुलाकात के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। माना जा रहा है कि जमांं खान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात के बाद बसपा के एक मात्र विधायक जमां खान ने नीतीश सरकार को सपोर्ट करने की बात कही है। कहा कि हम नीतीश सरकार को समर्थन कर रहे हैं। वहीं मुलाकात के बारे में जमां खान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा।