झारखंड के चांडिल-चौका थाना के मातकमडीह में पुजारी की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कांड्रा के मध्य बस्ती निवासी 51 वर्षीय भावतोष शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त धोबातामा निवासी बासेत मांझी पूर्व से त्रिशूल लेकर घूम रहा था।
जैसे ही मोपेड से पंडित भवतोष शर्मा पहुंचे, उसने त्रिशूल से हमला कर दिया। सीआरपीएफ एवं ग्रामीण गंभीर रूप से घायल भावतोष शर्मा को तुरंत चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले गए। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव ने बताया कि बासेत मांझी का दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसकी गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है।