रांची। झारखंड पुलिस ने कर्मियों को नए साल का सौगात दिया है। एक जनवरी से झारखंड के सभी थानों में पदस्थापित कर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी। इसकी मंजूरी डीजीपी एमवी राव ने दे दी है। सभी जिले के एसएसपी, एसपी को सूचित कर दिया गया है।
डीजीपी एमवी राव ने कहा कि नए साल से राज्य के थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी। शुरू में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन फरवरी से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डीजीपी बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे।
डीजीपी ने कहा कि जनवरी से थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन कि छुट्टी मिलेगी। पूरे जनवरी महीने इसका ट्रायल चलेगा। इस दौरान देखा जाएगा कि क्या-क्या परेशानी आ रही है। इसके बाद इसको दूर किया जाएगा। फरवरी महीने से ये सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि पहले पुलिस थानों को ये सुविधा मिलेगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों सहित अन्य को यह सुविधा मिलेगी।