कोरोना को लेकर झारखंड चैंबर चुनाव की प्रक्रिया होगी मैनुअल

झारखंड
Spread the love

रांची । कोरोना को लेकर झारखंड चैंबर चुनाव की प्रक्रिया मैनुअल होगी। चुनाव के लिए 20 दिसंबर, 2020 को सदस्यों द्वारा मोरहाबादी स्थित वृंदावन गार्डन में मतदान किया जाएगा। मत सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जा सकेंगे। मतों की गणना 21 दिसंबर, 2020 को होगी।

चुनाव चेयरमैन विष्णु बुधिया एवं उप चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा घोषित करोना नियामानुसार ही होगा। इनका प्रयास है कि एक समय में चुनाव क्षेत्र में 90 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे।

करोना की स्थिति को देखते हुए इस बार चुनाव की पूरी प्रक्रिया मैनुअल होगी। मत पत्र द्वारा होगी। गणना भी मैनुअल रहेगी, जिससे कंप्यूटर की बोर्ड से संक्रमण नहीं बढे़। 

प्रत्याशियों से भी शपथ पत्र लिया जा रहा है कि वे और उनके समर्थक पूर्णतः सरकार के कोरोना संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करेंगे।