ऑस्ट्रेलिया से तीसरा वनडे मैच भारत ने 13 रनों से जीता

खेल दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। भारत ने Manuka Oval, Canberra में खेले गए अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या मैन ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2.1 से कब्जा जमा लिया।

हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को पांच विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया था। पांड्या ने 76 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए, जबकि जडेजा 50 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच रिकॉर्ड 150 रन की साझेदारी भी हुई। दोनों ने भारतीय पारी को शुरुआती दबाव से निकाला।

कप्तान विराट कोहली ने भी मैच में अर्धशतक लगाया। इस पारी में 23 रन बनाते ही कोहली सबसे तेज 12 हजार एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा। कोहली, पांड्या और जडेजा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सपाट पिच पर खुलकर नहीं खेल सका।