आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। महज एक महीने में ही सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक माह पूर्व जिले के सेन्हा प्रखंड की मुर्की पंचायत के मन्हे गांव में सौर ऊर्जा जलमीनार का निर्माण कराया गया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना था। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। निर्माण के एक महीने में ही इससे ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जल योजना के निर्माण में व्यापक अनियमितता की शिकायत की। ग्रामीण राजकुमार उरांव, मनोज उरांव, सुषमा उरांव, ललिता उरांव, बिपिन उरांव, फुल्देव, श्रवण, कार्तिक सहित अन्य ने बताया कि एक माह पूर्व सौर ऊर्जा जल मीनार का निर्माण कराया गया था। एक सप्ताह ठीक से चला। इसके बाद पांच हजार लीटर की सिंटेक्स टंकी फट गई। अब पानी का स्टॉक नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों का इस योजना से लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार निर्माण के बाद आज तक संबंधित विभाग के अधिकारी इसकी सुध लेने नही पहुंचे। अब ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके जुगाड़ में दर-दर भटकना पड़ रहा है।