छोटे भाई की तस्वीर दिखा बड़े भाई से करा दी शादी

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना के महिला थाने में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, शादी तय होते समय छोटे भाई की तस्वीर दिखाकर बड़े भाई से विवाह करा दिया गया।

शादी में विदाई के बाद उसे जब पता चला, तो उसने महिला थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है और नवविवाहित पति के साथ रहने से इंकार किया है। महिला थाने में दिए आवेदन के अनुसार दानापुर की रहने वाली एक महिला ने कहा है कि शादी से पहले उसे किसी अन्य लड़के की तस्वीर दिखाई गई और जब शादी हुई, तो दूसरे लड़के से।

उसका कहना है कि शादी उसके माता-पिता ने तय की थी। बताया जा रहा कि लड़के का छोटा भाई देखने में ज्यादा खूबसूरत था, इसलिए उसकी तस्वीर दिखा दी गई। महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने कहा, आवेदन का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। अगर कुछ गलत हुआ होगा, तो दोषियों को सजा जरूर दिलाई जाएगी।