पटना के शास्त्रीनगर के 18 वर्षीय राहुल ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। उसका कसूर इतना था कि उसने अपनी भतीजी के बर्थडे में चार दोस्तों को नहीं बुलाया।रात को वह घर आए मेहमान को छोड़ कर लौट रहा था, तब प्रमोद राम और अन्य तीन दोस्तों ने उसे बुरी तरह पीटा।
देर रात उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई।परिजनों ने मुहल्ले के चारों लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। राहुल की मौत के बाद घरवालों ने मुहल्ले में हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने जल्द ही चारों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।