पटना। बिहार के खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बाबाबासा में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पंचायत समिति के पूर्व सदस्य नरेश राम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है और टायर जलाकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है। हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है।
बताया जाता है कि नरेश राम को काफी करीब से 4 गोली मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।