
- वित्त मंत्री और राज्यसभा सांसद को सौंपा मांग पत्र
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा । पारा शिक्षकों ने कैबिनेट से नियमावली पारित करते हुए वेतनमान देने की मांग की है। इस मामले को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की लोहरदगा जिला ईकाई के सदस्य 7 दिसंबर को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मिले। मांग पत्र सौंपा।
मोर्चा ने कहा कि 9 जून, 2020 को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी के साथ सहमति बनी थी कि पारा शिक्षकों को तीन माह में कैबिनेट से प्रस्ताव पास करते हुए वेतनमान दिया जाएगा। हालांकि छह माह गुजर जाने के बाद भी काम नहीं हो पाया। इससे 65 हजार पारा शिक्षक हताश और निराश हैं।
पारा शिक्षकों ने समझौते के अनुसार नियमावली पारित कर वेतनमान देने की मांग की। मौके पर नियमावली संबंधित बातें भी की। मंत्री ने आश्वासन दिया आगे बात कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी, जिला सचिव लाल उमा शंकर नाथ शाहदेव, कुडू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हसन, किस्को प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता साहु, मुस्ताक अहमद, जया रानी, कुंवर अब्बास अंसारी, तुफैल अहमद, शफीक अंसारी आदि मौजूद थे।