नई दिल्ली । बिहार सर्कल के एसपीएम सहित आठ लोगों को मेघदूत सम्मान दिया गया। इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नई दिल्ली के सीजीओ परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मेघदूत सम्मान समारोह का आयोजन किया। संचार, विधि एवं न्याय और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि प्रसाद मुख्य अतिथि और शिक्षा, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने विशिष्टि अतिथि थे।
समस्त चीफ पोस्टमास्टर जनरल और मेघदूत सम्मान पाने वालों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समारोह में भाग लिया। मेघदूत सम्मान हर साल डाक सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है। मेघदूत सम्मान 2019-20 के लिए आठ श्रेणियों में प्रदान किया गया।
ग्रामीण डाक सेवक के लिए सामान्य श्रेणी में कीर्तन नायक (जीडीएस बीपीएम, मार्दाकोट बीओ, कोडाला एसओ, गंजम डिविजन, ओडिशा सर्कल) को सम्मान दिया गया। विभिन्न स्तरों पर सभी कर्मचारियों के लिए सामान्य श्रेणी में सर्वेश कुमार (एसपीएम, राजेंद्र नगर डाक घर, पटना, बिहार सर्कल), बालाकृष्णा आर (चालक ग्रेड – I, एमएमएस, बेंगलुरु), एमडी श्रीनिवासन (पीए, चेन्नई सिटी डिविजन एवं विपणन समन्वयक, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई सिटी रीजन, तमिलनाडु सर्कल), विनय श्रीवास्तव (निरीक्षक डाक, नौगोंग उपमंडल, छतरपुर मंडल, मध्य प्रदेश सर्कल), बीएस चंद्रशेखर (एसएसपीओ, बेंगलुरु पूर्वी मंडल, कर्नाटक सर्कल) को दिया गया।
प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता के लिए वीएम शक्तिवेलु (उपनिदेशक, सीईपीटी, चेन्नई) और सर्वश्रेष्ठ महिला कर्मी का सम्मान रिन्चेयन (विभागीय मेल रनर, हल-फलदार लाइन, रामपुर बुशहर मंडल, हिमाचल प्रदेश सर्कल) को दिया गया।