पूर्णिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा को डेढ़ लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया। पूर्णिया के गुलाबबाग मोकाम लकड़ी पट्टी के निवासी बमबम आलोक चौधरी ने 14 दिसंबर को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी
शिकायत में उनपर आरोप लगाया था कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं चपरासी अजय द्वारा दुकान के लाइसेंस की दोबारा बहाली के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद निगरानी की ओर से आरोप का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद इस कांड को ट्रैप करने के लिए पुलिस डीएसपी विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी की और पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी को उनके कार्यालय कक्ष में 1.5 लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद भागलपुर निगरानी कोर्ट में उनको उपस्थित किया जायेगा।