PM आवास योजना के लाभुकों के साथ भेदभाव, विधायक सीता सोरेन ने सीएम से की शिकायत

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस संबंध में विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सेारेन को जानकारी दी है। उचित संज्ञान लेते हुए न्याय करने की मांग की है। जिले के उपायुक्त को भी इसकी सूचना दी है।

विधायक सीता सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने लिखा है कि “@GiridihDc PM आवास योजना में अनियमितता हमेशा देखा जाता है। अब आपके जिला में लाभुकों के बीच भेदभाव किया जा रहा है। जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। गरीब जरूरतमंद लाभुक किसी भी जाति-समाज से हो सकते हैं। कृपया उक्त मामले को संज्ञान ले चयनित लाभुक के साथ न्याय करें।”

बतातें चलें कि सूरज गिरि ने विधायक सीता सोरेन को टैग करते हुए इस बारे में शिकायत की है। उन्होंने कहा था कि हमारे ग्राम पंचायत पूर्णानगर, पोस्ट गादी, श्री रामपुर, थाना गिरिडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सही लाभुकों का चयन नहीं किया जा रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें।