साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर 50 लाख उड़ाए

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोर्चा रोड में रहने वाले किसान रामाधार शर्मा का मोबाइल हैक कर चेक का क्लोन बनाते हुए साइबर ठगों ने पीएनबी के बचत खाते से छह किस्तों में 50 लाख की राशि उड़ा ली।

निकासी से पहले हैकर ने किसान के बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया था, ताकि निकासी का मैसेज न आए। खाता चेक कराने गए रामाधार ने जानकारी मिलने के बाद चौक थाने में बैंककर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

किसान ने बताया कि बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर खाते में 51 लाख 77 हजार रुपए जमा किये थे। सितंबर में यह रकम खाते में जमा हुई थी। अचानक 18 दिसंबर को पता चला कि चेक क्लोन कर खाते से 50 लाख की निकासी हो चुकी है। खाते में महज एक लाख 77 हजार ही बचे हैं।