CCTV कैमरे की जद में होंगे बिहार के संवेदनशील स्थान

बिहार
Spread the love

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों को कहा कि बिहार के सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। साथ ही विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने से संबंधित कई अहम निर्देश दिये। सीएम नीतीश पुलिस हेडक्वार्टर सरदार पटेल भवन पहुंचे थे।

उनके यहां प्रवेश करते ही पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया और पूरा कार्यालय अलर्ट मोड में काम करने लगा। सीएम ने पहले तो पूरे भवन का गहन मुआयना किया। बतौर गृहमंत्री बी ब्लॉक के तीसरे तल पर बने अपने कार्यालय को देखा और वहीं बैठकर सरकारी कार्यों की शुरुआत की।