रांची। चारा घोटाला के सजायाफ्ता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टल गई है। अगली सुनवाई तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। दोनों ही पक्ष की ओर से समय देने के अनुरोध पर खंडपीठ ने यह निर्णय लिया।
दुमका कोषागार से अवैध निकासी से मामले में लालू प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है। इसकी सुनवाई शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। हालांकि दोनों ही पक्षों की ओर से खंडपीठ से समय देने का अनुरोध किया गया। उसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सजा की अवधि को लेकर सर्टिफाइड कॉपी नहीं मिल पाई है। अगले 10-15 दिनों में सत्यापित प्रति मिल जाने की उम्मीद है। सीबीआई की ओर से भी अदालत को बताया गया कि उनके अधिवक्ता की मां का निधन हो गया है। दोनों के आग्रह के बाद अदालत ने छह सप्तााह के लिए सुनवाई टाल दी।