उपेंद्र गुप्ता
दुमका । जिले के इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल 6 दिसंबर को खेला गया। इसमें अनिल मरांडी और नंद किशोर सोरेन की जोड़ी ने रमेश हांसदा एवं सुनील बेसरा की जोड़ी को लगातार दो सेटों में 02-00 से परास्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। विनय यादव के साथ आलोक सोरेन की जोड़ी और प्रियंकर राजकमल एवं रोहित पाल हेंब्रम की जोड़ी क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रही।
विजेता को 5,000 नकद, उपविजेता को 3,000 नकद, तीसरा स्थान पर रही जोड़ी को 1,500 और चौथा स्थान वाले को 1000 रुपये नकद के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान किए गए। विजेताओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अनिल मरांडी और नंदकिशोर सोरेन की जोड़ी ने प्रियंकर और रोहित पाल हेंब्रम की जोड़ी को 21-11 एवं 21-06 से हराया। जेम्स हौसला और सुनील बेसरा की जोड़ी ने विनय यादव और आलोक सोरेन की जोड़ी को 21-08 और 21-17 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में सुनील हसदा और अमित चरण एंथनी ने रेफरी की भूमिका निभाई।
दुमका के उदीयमान खिलाड़ियों के बीच अलग से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सुनील हांसला और अमित कुमार की जोड़ी ने अमन एवं सुधांशु को दो सीधे सेटों में परास्त किया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 2500 और 1000 रुपये नकद प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे सहित विभिन्न खेलकूद संघ से जुड़े तमाम पदधारी एवं खिलाड़ी मौजूद थे।