चाईबासा। एसीसी झींकपानी के रैयतों व ठेका मजदूरों के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने एक बैठक की। रैयतों ने कहा कि कंपनी ने उन्हें धोखा दिया। 51 रैयतों को जमीन के बदले न पैसा मिला, न ही नौकरी।
रैयतों ने विधायक से कंपनी से उनका हक दिलाने का आग्रह किया। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि रैयतों को उनका हक जरूर मिलेगा। आगामी विधानसभा सत्र में वह इस मामले को उठायेंगे। विधानसभा समिति के माध्यम से मामले की जांच कराकर रैयतों के साथ न्याय किया जायेगा। बैठक में ठेका मजदूरों ने कंपनी द्वारा नियमित काम नहीं देने की शिकायत भी की। ठेका मजदूरों ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन का बहाना बनाकर कंपनी उन्हें नियमित काम नहीं देती है। विधायक ने कंपनी प्रबंधन से बात कर समस्या दूर करने की बात कही।