गिरिडीह। गिरिडीह में गिरफ्तार नक्सली प्रशांत दा व सुधीर किस्कू की निशानदेही पर दुमका पुलिस के साथ सीआरपीएफ और एसएसबी के सर्च अभियान में मिली सफलता।
जिले के काठीकुंड, गोपीकांदर और मसलिया थाना क्षेत्र से जमीन में दबाकर रखे गये एम-15 सहित 7 हथियार, 6 मैगजीन, 18 मैगजीन चार्जर, 185 कारतूस, 1000 डेटोनेटर, 5 जिलेटिन स्टीक और एक एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया है। पिछले तीन सालों में संताल परगना में यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि गिरिडीह में गिरफ्तार प्रशांत दा और सुधीर किस्कू को लेकर वहां की पुलिस दुमका पहुंची थी। यहां सीआरपीएफ और एसएसबी के सहयोग से दुमका पुलिस ने दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर सभी हथियार बरामद किये।