
इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कुछ अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं. राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा का ट्रांसफर करते हुए इन्हें लघु जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार का टतबादला करते हुए इन्हें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का परियोजना निदेशक बनाया गया है.
उत्पाद आयुक्त आईएएस विनोद सिंह गुंजियाल को पशुपालन का डिरेक्टर बनाया गया है. आईएएस अमरेंद्र प्रसाद सिंह को उद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
पशुपालन के निदेशक बी कार्तिकेय धनजी का तबादला करते हुए उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. इन्हें बिवरेज कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.