रक्तदान शिविर में जमा हुआ 50 यूनिट ब्लड

झारखंड
Spread the love

धनबाद। रोटी बैंक यूथ क्लब और भूली ब्लड डोनर ग्रुप ने 20 दिसंबर को भूली नव चेतना केंद्र, गायत्री मंदिर के समीप मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। इसमें क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर और डोनर ग्रुप के अध्यक्ष रवि सिंह ने युवाओं को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित कि‍या।

रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ। रक्त को संग्रह करने में एशियन जालान ब्लड बैंक और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स एवं उनके कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। रक्तदान कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रियंका पाल, समाजसेवी रमेश पांडेय भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भूली ब्लड डोनर ग्रुप के रवि सिंह और नव चेतना केंद्र से राजेश और उनकी पूरी टीम का योगदान रहा। रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, राहुल, शाहिद, सत्यम, विश्वजीत, रोबिन, रजत ने भी अपना योगदान दिया।