आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा । अपराधी बेलगाम हो गये हैं। एक ओर शहर के कई रिहायशी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं सुबह होते ही अपराधियों ने जमीन कारोबारी वीरेंद्र उरांव (35) की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बातचीत के साथ झड़प हुई
अपराधी ने वीरेंद्र के साथ 10 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान झड़प भी हुई। झड़प के बाद अपराधियों ने गोली चला दी। आसपास के लोग आवाज सुनकर कुछ समझ नहीं पाए। सुबह अगल-बगल में बम फूट रहा था। बाइक पर सवार होकर दो अपराधी जमीन कारोबारी के पास पहुंचे थे। गोली उनके गले और सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद की आशंका
सदर थाना क्षेत्र स्थित हरमू ईंट भट्ठा के पास रविवार को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। जमीन कारोबारी का घर वहीं है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि जमीन विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
परिजन और आसपास के लोग पहुंचे
घटना के बाद वीरेंद्र के परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इधर, मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर शक जाहिर कर पुलिस को इसकी जानकारी दी है। जानकारी हो कि पिछले दिनों जुरिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी। इसके पीछे भी जमीन विवाद का ही मामला सामने आया था।