काम में बाधा पहुंचाने के खिलाफ तृतीय लिंग संगठन ने मनाया काला दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची । काम में बाधा पहुंचाने के खिलाफ तृतीय लिंग संगठन के लोगों ने सोमवार को काला दिवस मनाया। झारखंड के कई जिलों में इसके तहत कार्यक्रम हुए। सदस्यों का कहना है कि जमशेदपुर, चाईबासा और रांची में तृतीय लिंग संगठन काम करता है। हालांकि कुछ बाहरी संगठन के लोग, जो बाहर से निकाले गए हैं, वे यहां आकर पैसों के लिए काम कर रहे हैं। तृतीय लिंग संगठन के कार्य में बाधा बन रहे हैं।

सदस्यों ने कहा कि ऐसे कुछ लोग तृतीय संगठित समुदाय को इस्तेमाल कर उन तक पहुंचने वाले लाभ खुद ले रहे हैं। एक ऐसी संस्था है, जिसने पहले बिहार में काम किया। वहां से झारखंड आ गई। अब झारखंड में तृतीय लिंग समुदाय के हर काम में रुकावट बन रही है। इसे विरोध में तृतीय लिंग समुदाय ने रांची, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर में काला दिवस मनाया। इसमें आम लोगों ने भी व्हाट्सएप के माध्यम से सहयोग किया।