देवघर । झारखंड के देवघर जिले में स्थापित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के जल्द ही कार्यशील होने की संभावना जगी है। इस दिशा में एसटीपीआइ के अपर निदेशक-(झारखंड) सिद्धार्थ राय तेजी से कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में देवघर आये श्री राय ने शनिवार को झारखंड चैंबर के संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक को जसीडीह स्थित एसटीपीआई में हुए कार्यप्रगति का अवलोकन कराया।
इन्क्यूवेशन सेंटर में कोई भी आइटी प्रोफेशनल या स्टार्टअप ग्रुप मात्र दो-ढाई हजार प्रति माह प्रति फीट की दर से स्थान लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। यह तय किया गया कि इस इन्क्यूवेशन सेंटर को शीघ्र क्रियाशील बनाने में झारखंड चैंबर और एसटीपीआई मिलकर 20 दिसंबर, 2020 को एसटीपीआइ के सुसज्जित कॉन्फ्रेंरस हॉल में ही देवघर और आसपास के स्थानीय कंप्यूटर, सॉफटवेयर इंजीनियर एवं आईटी प्रोफेशनल्स के लिए वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। ताकि इस पार्क्स और यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
झारखंड चैंबर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय से आग्रह किया गया कि इस इन्क्यूवेशन सेंटर में शुरुआती 5 वर्षों तक मुफ्त में सीट उपलब्ध कराई जाय, ताकि यहां का एसटीपीआई शीघ्र गति पकड़ सके। यदि हैदराबाद की तरह भारत सरकार यहां भी बेहतर विकल्प और इंसेटिव उपलब्ध कराये, तो इसका त्वरित विकास संभव होगा।