विश्व के 54 देशों में प्रचंड रूप ले चुकी कोरोना की दूसरी लहर

दुनिया
Spread the love

  • पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी भी संक्रमित

यूरोप। दुनियाभर के 54 देशों में कोरोना की दूसरी लहर प्रचंड रूप ले चुकी है। इन देशों में से 25 यूरोपीय देश हैं, जिनमें जर्मनी, इटली, स्पेन और रूस जैसे देश शामिल हैं। वहीं, एशिया के 11 देश भी दूसरी लहर झेल रहे हैं, जिनमें ईरान, तुर्की, जॉर्डन, इंडोनेशिया, जॉर्जिया जैसे देश शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया, अर्जेंटीना में भी रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक अल महदी का गुरुवार को निधन हो गया। सादिक अल महदी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतिम सांस ली। वे पिछले तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। 84 साल के सादिक अल महदी सबसे लंबे वक्त तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे।

पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 32 वर्षीय प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का बेटे बिलावल वायरस से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं।