र‍िम्‍स निदेशक बंगले से वार्ड में शिफ्ट कि‍ये गये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद

झारखंड
Spread the love

  • रांची डीसी ने जेल अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

रांची। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को गुरुवार को रिम्स निदेशक के बंगले से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ऑडियो वायरल होने के बाद के बाद यह कदम उठाया गया। इस मामले में रांची उपायुक्त ने जेल अधीक्षक से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, ऑडियो वायरल के बाद सेवक इरफान रिम्स से लापता है।

जानकारी हो कि जेल में तबियत बिगड़ने पर लालू को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाने के बाद उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था। बिहार चुनाव से पहले वहां कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रहती थी। वहां टिकट तय किये जाने का मामला भी उठा था।

बिहार विधानसभा के स्पीकर चुनाव को लेकर विधायकों को फोन करने का लालू प्रसाद का ऑडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। इसके बाद झारखंड सरकार भी निशाने पर आ गई है। लालू के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर दी गई है। उनपर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। यह याचिका उनकी जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले कोर्ट में दाखिल की गई है।