जम्मू-कश्मीर । सूबे में जिला परिषद के चुनाव से पहले पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के पीछे की वजह ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन’ का अन्य दलों के साथ सीटें साझा करने के समझौते को लेकर नाखुश होना है।
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होने वाले हैं। श्री बेग ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस तरह यह पीडीपी के हितों में नहीं है। मैं फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं सिद्धांतों पर पीडीपी छोड़ रहा हूं।
श्री बेग ने यह भी कहा कि पीएजीडी से संबंधित दलों के साथ सीटें साझा करने के समझौते के बारे में उनसे सलाह नहीं ली गई थी। बता दें कि लद्दाख अलग होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव होने हैं। इसे कई मायने में अहम माना जा रहा है। इसे राज्य में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को जोड़कर भी देखा जा रहा है।