लोहरदगा । बाल दिवस के अवसर पर एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्राचार्य जीपी झा और सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक एवं अश्विन पात्रों के नेतृत्व प्रतियोगिताएं हुई।
प्राचार्य ने कहा कि बच्चे धरती पर तारों के समान हैं। तारों की ही तरह हर बच्चे को चमकने का पूरा अधिकार है। हर बच्चा अपने में खास, अलग और बहुत ही खूबसूरत है। सभी बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार जीवन जीने, खुश रहने और भविष्य में मनपसंद व्यवसाय अपनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। बच्चों में छिपी इन्हीं व्यवसायिक रुचियों को उभारने के उद्देश्य से कक्षा एलकेजी से कक्षा तृतीय तक विभिन्न व्यवसायों से संबंधित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने मनमोहक रूप से सभी का मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी में प्रथम प्रनीत भगत, वेदांश नंद तिवारी और अतुल अनीश खाखा रहे। कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान पर विधि कुमारी, प्राची विश्वकर्मा और जिकरा रेहान रहे। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान आलिया अंबर और रिशीथ राज दास ने अर्जित किया। कक्षा द्वितीय में प्रथम मोहम्मद, यशवर्धन शहदेव, अथर्व शाह, प्रिंस पन्ना, काव्या कुमारी और अन्या आर्यन रहे। कक्षा तृतीय में प्रथम देवदर्श परीदा, द्वितीय मिस्का बंका तथा तृतीय दिया दिव्या भगत रहे।
इसके अतिरिक्त कक्षा तृतीय से कक्षा सप्तम तक के बच्चों के बीच दीया सजाने और रंगोली बनाने की प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई गई। इसमें कक्षा तृतीय में प्रथम मिस्का बंका, द्वितीय देवांशु कुमार और तृतीय अंश राज मिश्रा रहे। कक्षा चतुर्थ में प्रथम साक्षी विश्वभारती, द्वितीय अंकुश भगत व प्रत्यूष भगत और तृतीय प्रियंका पन्ना व सौम्या शर्मा रहे। कक्षा पंचम में प्रथम तनीषा कुमारी व वेदप्रकाश मेहर, द्वितीय रोहित राज व मनीष साहू और तृतीय ऐश्वर्या साहू व ऋषभ कुमार सिंह ने अर्जित किये। कक्षा छठी में प्रथम सत्यम कुमार, द्वितीय प्रियाश्री डे व पलक सिंह और तृतीय स्थान अर्पण तिर्की ने अर्जित किये।
कक्षा सातवीं में प्रथम आद्या भगत व लकी साहू, द्वितीय कृतिका कुमारी व स्तुति राज सिंह और तृतीय अनुष्का आर्या ने अर्जित किये। इन प्रतियोगिताओं में मीना अखौरी, प्रतिमा साहू, जितेंद्र मेहर, परमित कुमार, पूनम सिंह, ज्योति पांडेय, पंकज कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार गोराई, खुशबू कुमारी और रुचिर मृगेंद्र आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।