योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह । कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल लदे वाहन को थाना से छोड़े जाने के विरोध में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार से आमरण अनशन पर बैठे थे। कार्रवाई का लिखित आश्वासन देने के बाद आजसू नेताओं ने सोमवार को अनशन समाप्त का दिया। छोड़े गए वाहन के चालक, मालिक, डीलर अनिल कुमार सिन्हा सहित पांच लोगों के विरुद्ध एमओ शिवपूजन राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीडीओ बिनोद कर्मकार और सीओ रामबालक कुमार ने अनशनकारी आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा और सचिव मो जावेद को जूस पिलाया। इससे पहले बीडीओ, सीओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे और थानेदार प्रदीप कुमार दास के साथ आजसू नेता सत्यनारायण दास, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव आदि ने बात की।
बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी की कॉपी अनशनकारियों को सौंपी। अनशनकारियों का कहना था कि प्राथमिकी वाहन के मालिक, चालक, डीलर, राइस मिल के मालिक और राइस मिल का फर्जी चालान प्रस्तुत कर वाहन थाना से छुड़वाने वाले जगन्नाथडीह निवासी विनोद कुमार साव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस मामले में दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। बीडीओ ने दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा गया।
जानकारी हो कि बीते 23 नवंबर को पोबी के डीलर अनिल कुमार सिन्हा के घर से 52 पैकेट चावल लादकर जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन (जेएच 12ई-7248) को ग्रामीणों ने पोबी मोड़ के पास पकड़ा था। एजीएम, पुलिस और ग्रामीणों के समक्ष वाहन चालक ने चावल उक्त डीलर के घर से लाने की बात कही। बाद में ग्रामीणों ने एजीएम के लिखित आश्वासन के बाद पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में पकड़े गए वाहन को थाना भेज दिया। उसी दिन देर रात को एमओ के थाना पहुंचने के बाद पकड़े गए वाहन को थाना से छोड़ दिया गया।
इसकी जानकारी जिला से लेकर प्रखंड तक के पदाधिकारियों को देकर आजसू नेताओं ने कार्रवाई की मांग की। हालांकि किसी तरह की कार्रवाई दोषी लोगों पर नहीं की गई। इसके बाद वे अनशन पर बैठ गये। इस दौरान दिल मोहम्मद अंसारी, मंसूर अंसारी, बासुदेव यादव, रामेश्वर यादव, प्रकाश वर्मा, लक्ष्मी देवी, अंजू देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, शुमा देवी, जुगनू देवी, रूबी देवी, सुदामा देवी, मुस्लिम अंसारी, राजेन्द्र राम, सुरेश गोस्वामी आदि भी उपस्थित थे।