जोश और उमंग के साथ मना सरहुल, मांदर की थाप पर झूमे लोग

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। प्रकृति पर्व सरहुल पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ 4 अप्रैल को मनाया गया। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षो से विभिन्न पर्व एवं त्योहार लोग खुलकर नहीं मना पा रहे थे। इस बार लोग जोश उमंग के साथ प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर मांदर की थाप पर जमकर झूमे। बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष गांव-गांव से निकलकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके स्वागत के लिए जगह-जगह पर विभिन्‍न संगठनों द्वारा व्यवस्था की गई थी।

कुडू के टाटी से पहली बार सरहुल की शोभा यात्रा भारी संख्या में निकल कर ब्लॉक मोड़ पहुंची। वहां रामनवमी पूजा समिति द्वारा स्वागत करते हुए चना, गुड़, पानी पिलाया गया।  जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकल कर कचहरी मोड़ स्थित सरना स्थल पर पहुंचा। सरना स्थल से ब्लॉक मोड़ साइडिंग होते हुए पुनः वापस मैना बगीचा में मेले के रूप में तब्दील हो गया।

केंद्रीय समिति द्वारा नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई, जो झखरा कुम्बा से निकलकर मेन रोड, गुदरी बाजार, बरवा टोली न्यू रोड होते हुए मैना बगीचा पहुंची। इस दौरान न्यू रोड, कस्तूरबा स्कूल के पास केंद्रीय महावीर मंडल, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदधारी एवं सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। केंद्रीय समिति के पदधारियों को माला पहनाकर,  पाहन पुजार के पांव धोकर एवं एक सरना झंडा दिया गया।

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के लिये शीतल पेयजल, चना, तरबूज इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी थी। स्वागत के लिए केंद्रीय महावीर मंडल के मुख्य संरक्षक सह प्रान्त संघ चालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, अजय पंकज संरक्षक किनेश्वर महतो, मनोज दास, श्रीचंद प्रजापति, मोहन दुबे, कंवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल, रितेश कुमार, सुमित राय, प्रेमकिशोर प्रजापति, जागेश्वर साहू, रंजीत साहू, सतीश पांडेय, संदीप कुमार साहू, अध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष चन्दन गोयल, सरोज प्रजापति, अजय घोष, कोषाध्यक्ष हिमांशु केशरी, सह कोषाध्यक्ष आशुतोष पाठक, सह सचिव चन्दन कांस्यकर, कार्यक्रम प्रभारी विपुल कुमार, सचिन कुमार, रितिक कुमार, कार्यालय प्रभारी सत्यम कुमार,अंकित कुमार, अभिषेक ठाकुर इत्यादि मौजूद थे।