नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। कुछ में शनिवार से इसकी शुरुआत हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन राज्यों के कई शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले सप्ताह प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा जिलों में कोविड मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसलिए फैसला किया गया है कि इन 5 शहरों में 21 नवंबर से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा।
दिल्ली की तरह अहमदाबाद में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक अहमदाबाद में रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान दूध और दवाई की दुकानें ही खोलने की इजाजत होगी।