रांची । नारी सशक्तिकरण पर बन रही फिल्म का झारखंड की राजधानी रांची में मुहूर्त हुआ। एलके प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म के लेखक और निर्देशक कुमार अनुपम हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म अभी की लड़कियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर आधारित है। लड़कियां इससे कैसे उबर पाए और कैसे इन हालातों से लड़ पाए, इसे यह फिल्म दर्शाएगा ।
इस फिल्म के मुहूर्त के मुख्य अतिथि रहे ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चरल एसोसिएशन के संरक्षक, समाजसेवी अधिवक्ता सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार बब्बू थे। उन्होंने मुहूर्त का पहला टेक लिया। फिल्म की पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया। श्री बब्बू ने कहा झारखंड फिल्म निर्माण के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा। यहां फिल्मों के लिए अनेक खूबसूरत लोकेशंस हैं। यहां के कलाकारों में विलक्षण प्रतिभा है, जिसे निखारने और उचित अवसर मिलने की आवश्यकता है।
मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शौर्य, सुप्रसिद्ध कलाकार रीना सहाय के अलावा शाहनवाज और इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रिद्धिमा तिवारी के साथ फिल्म की सारी स्टारकास्ट मौजूद रही। ज्ञात हो कि एलके प्रोडक्शन के बैनर तले कुमार अनुपम की कई पुरानी फिल्मों ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल में अनेक अवार्ड जीते हैं। यह जानकारी विजय कुमार दत्त पिंटू ने दी।