- आम नागरिक नए या पुराने कपड़े दानकर मुहिम में बन सकते हैं सहभागी
रांची । जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कई संगठन एकजुट प्रयास करेंगे। रांची उपायुक्त छवि रंजन की अपील पर जिले के अंतर्गत कार्यरत कई सामाजिक संगठन स्वैच्छिक रूप से इसके लिए सामूहिक मुहिम चलाएंगे। इस संदर्भ में सोमवार को मोरहाबादी स्थित राज्य अतिथिगृह में डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार के साथ कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की विस्तृत विचार-विमर्श बैठक हुई।
बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे हर वर्ष सर्दियों में गर्म कपड़े बांटने के लिए अपने-अपने स्तर से विभिन्न अभियान चलाते रहे हैं। सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष की सर्दियों में सभी लोग जिला प्रशासन के साथ मिलकर एकजुटता से मुहिम चलाएंगे। इस अभियान में अन्य संस्थायें या आम नागरिक भी नए या पुराने कपड़े दानकर मुहिम का भाग बन सकेंगे।
विभिन्न माध्यमों से संग्रहित किए गए कपड़ों को समुचित सेनिटाइज करके जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जाएगा। इसके लिए जिले भर में विभिन्न संग्रह केंद्रों के चयन, सेनिटाइजेशन प्रक्रिया, वितरण प्रक्रिया आदि को लेकर भी विस्तृत विमर्श हुआ। जल्द ही मुहिम को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।
बैठक में राउंड टेबल इंडिया, लाइव सेवर्स, डॉक्स, रोटरैक्ट क्लब, फालेन लीव्स, बीएनआई आदि संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। वही झारखंड चैंबर, रांची क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, झारखंड स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, मारवाड़ी युवा मंच आदि ने इस अभियान से जुड़ने की सहमति दी।