शिशु मृत्‍यु दर कम करने के लिए सुरक्षित प्रसव की दी जानकारी

देश बिहार सेहत
Spread the love

प्रेम कुमार मिश्रा

गया । जिले के गुरुआ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को लक्ष्य की जानकारी देने जिला से टीम पहुंची। इसका नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी डॉ तनवीर आलम कर रहे थे। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला से आयी टीम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश कुमार, डॉ तारीक और डॉ नीशु चौधरी ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया।

टीम के सदस्‍यों ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही, शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सुरक्षित प्रसव कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा प्रसव से संबंधित कई जानकारि‍यां भी दी। मौके पर बीसीएम रवि कुमार, एएनएम  समेत अन्य लोग मौजूद थे।