ICC ने भारतीय टीम पर लगाया जुर्माना, जानें पूरी वजह

खेल दुनिया
Spread the love

आस्ट्रेलिया। आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। धीमी ओवर गति के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिए चार घंटे और छह मिनट लिये। मैच में टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूरी टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून की तरफ से भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

आगे यह भी कहा गया, ‘कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’